Redmi Pad SE with 8GB RAM 8000mAh Battery Price Rs 12999 Features Specifications

Redmi ने भारतीय बाजार में Redmi Pad SE टैबलेट मंगलवार को लॉन्च किया है। यह Qualcomm Snapdragon 680 चिप से लैस है। इसमें 8GB तक रैम  और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। टैबलेट की बॉडी एल्यूमीनियम एलॉय से बनी है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 11 इंच की एलसीडी स्क्रीन है। यह MIUI Pad 14 पर चलता है जो एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड है। Redmi Pad SE में 8,000mAh की बैटरी है जो कि 10W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यहां हम आपको Redmi Pad SE के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Redmi Pad SE की कीमत और उपलब्धता

Redmi Pad SE के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। यह भारत में ग्रेफाइट ग्रे, लैवेंडर पर्पल और मिंट ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा। टैबलेट की बिक्री भारत में Amazon, Flipkart और Xiaomi रिटेल स्टोर्स पर 24 अप्रैल से शुरू होगी। ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 1,000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। 

Redmi Pad SE के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Redmi Pad SE में 11 इंच की WUXGA LCD स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 1,920×1,200 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz, 400 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और 207ppi पिक्सल डेंसिटी है। टैबलेट 6nm ऑक्टा कोर Snapdragon 680 चिपसेट से लैस है। इसमें 8GB तक LPDDR4X रैम और 128GB eMMC 5.1 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड MIUI Pad 14 पर चलता है। इस टैबलेट में 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8,000mAh की बैटरी दी गई है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Redmi Pad SE के रियर में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कंपनी के मुताबिक फ्रंट फेसिंग कैमरे का इस्तेमाल टैबलेट को अनलॉक करने के लिए भी किया जाता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में टैबलेट में ड्यूल बैंड वाई-फाई, 3.5mm हेडफोन जैक और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी मिलती है। इसमें एक वर्चुअल एम्बिएंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और एक हॉल सेंसर दिया गया है।
 

Read More at hindi.gadgets360.com