Raj Kundra Shilpa Shetty Husband Net Worth Property Car Collection know everything here

हम जिनकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा हैं. राज कुंद्रा इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. दरअसल हाल ही में ईडी ने उनकी 97.79 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त कर ली थी. चलिए यहां जानते हैं बिजनेसमैन राज कुंद्रा कैसे इतनी धन-दौलत के मालिक बने

हम जिनकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा हैं. राज कुंद्रा इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. दरअसल हाल ही में ईडी ने उनकी 97.79 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त कर ली थी. चलिए यहां जानते हैं बिजनेसमैन राज कुंद्रा कैसे इतनी धन-दौलत के मालिक बने

शिल्पा शेट्टी से साल 2009 में शादी के बाद राज कुंद्रा भी फेमस हो गए थे. राज ने शिल्पा से दूसरी शादी की थी. वहीं एक्ट्रेस संग सात फेरे लेने से पहले ही राज के पास अकूत संपत्ति थी

शिल्पा शेट्टी से साल 2009 में शादी के बाद राज कुंद्रा भी फेमस हो गए थे. राज ने शिल्पा से दूसरी शादी की थी. वहीं एक्ट्रेस संग सात फेरे लेने से पहले ही राज के पास अकूत संपत्ति थी

राज कुंद्रा का रियल नाम रिपु सूदन है. उन्होंने अपना नाम बदलकर राज कुंद्रा रखा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज कुंद्रा हमेशा से इतने अमीर नहीं थे. उनके पिता बस कंड़कर हुआ करते थे और मां एक दुकान पर काम करती थीं

राज कुंद्रा का रियल नाम रिपु सूदन है. उन्होंने अपना नाम बदलकर राज कुंद्रा रखा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज कुंद्रा हमेशा से इतने अमीर नहीं थे. उनके पिता बस कंड़कर हुआ करते थे और मां एक दुकान पर काम करती थीं

वहीं जब राज कुंद्रा 18 साल के हुए तो उन्होंने शॉल बेचने का बिजनेस शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने कई और काम किए लेकिन ज्यादा सफलता नहीं मिली. इसके बाद वे नेपाल चले गए और वहां से उन्होंने पश्मीना शॉलों को कम रेट में खरीदकर ब्रिटेन के ब्रांडेड फैशन स्टोर में बेचना शुरू कर दिया था.

वहीं जब राज कुंद्रा 18 साल के हुए तो उन्होंने शॉल बेचने का बिजनेस शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने कई और काम किए लेकिन ज्यादा सफलता नहीं मिली. इसके बाद वे नेपाल चले गए और वहां से उन्होंने पश्मीना शॉलों को कम रेट में खरीदकर ब्रिटेन के ब्रांडेड फैशन स्टोर में बेचना शुरू कर दिया था.

फिर क्या था राज पर पैसों की बारिश होने लगी. वैसे राज को डायमंड का बिजनेस करने का मन था. इसके लिए वे दुबई चले गए और इस बिजनेस में उन्हे सफलता हाथ लगी. और फिर देखते ही देखते राज कुंद्रा एक बड़े बिजनेसमैन बन गए.

फिर क्या था राज पर पैसों की बारिश होने लगी. वैसे राज को डायमंड का बिजनेस करने का मन था. इसके लिए वे दुबई चले गए और इस बिजनेस में उन्हे सफलता हाथ लगी. और फिर देखते ही देखते राज कुंद्रा एक बड़े बिजनेसमैन बन गए.

आज राज कुंद्रा के पास ऐशो आराम की हर चीज अवेलेब है. वे 10 कंपनियों के मालिक हैं. उनकी फूड चेन से लेकर सतयुग गोल्ड जैसी कंपनियां हैं. उनका सी फेसिंग आलीशान बंगला है तो वहीं लग्जरी गाड़ियों का भी शानदार केलक्शन है. उनके नाम कईं संपत्तियां हैं.

आज राज कुंद्रा के पास ऐशो आराम की हर चीज अवेलेब है. वे 10 कंपनियों के मालिक हैं. उनकी फूड चेन से लेकर सतयुग गोल्ड जैसी कंपनियां हैं. उनका सी फेसिंग आलीशान बंगला है तो वहीं लग्जरी गाड़ियों का भी शानदार केलक्शन है. उनके नाम कईं संपत्तियां हैं.

राज फिल्मों को भी प्रोड्यूस करते हैं और खूब पैसा कमाते हैं.

राज फिल्मों को भी प्रोड्यूस करते हैं और खूब पैसा कमाते हैं.

राज कुंद्रा और शिल्पा की शादी को 15 साल हो चुके हैं और वे एक बेटे विआन  और एक बेटी समीशा के पेरेंट्स है.

राज कुंद्रा और शिल्पा की शादी को 15 साल हो चुके हैं और वे एक बेटे विआन और एक बेटी समीशा के पेरेंट्स है.

Published at : 20 Apr 2024 12:54 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज

Read More at www.abplive.com