फायरिंग के बाद पहली बार घर से बाहर निकले सलमान खान, कड़ी सुरक्षा के बीच सामने आया वीडियो

Salman Khan- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
सलमान खान।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग ने एक्टर के परिवार के साथ ही उनके फैंस को भी काफी परेशान और बेचैन कर दिया है। इस मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं परिवार की ओर से अरबाज खान ने आधिकारिक बयान भी सोमवार को जारी कर दिया है। इस घटना के बाद सलमान खान का पहला वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी बिल्डिंग से बाहर निकलते नजर आए हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगा हैं और लोग एक्टर की हिम्मत और वर्क कमिटमेंट की दाद दे रहे हैं। सामने आए इस वीडियो में काफी सुरक्षा बल देखने को मिल रहा है।

सामने आया घर से बाहर निकलने का पहला वीडियो

हाल में ही वीडियो सामने आया है। ये वीडियो सोमवार शाम का है। इस वीडियो में सलमान खान अपनी बिल्डिंग से बाहर आते नजर आ रहे हैं। वो अपनी गाड़ी में सवार हैं। हाई सिक्योरिटी के बीच उनकी गाड़ी बाहर निकलती नजर आ रही है। उनकी गाड़ी के आगे पीछे पुलिस की गाड़ियों का काफिला देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं सलमान खान के घर के बाहर भी कई पुलिस वाले गश्त करते दिख रहे हैं। इससे साफ है कि सलमान खान की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच ही वो आगे भी काम पर जाते नजर आ सकते हैं। फिलहाल उन्हें बाहर निकलता देख फैंस खुश हैं और उनके लिए दुआएं कर रहे हैं। वैसे इस वीडियो में सलमान खान की झलक देखने को नहीं मिल रही है। उनकी गाड़ी तेजी से निकलती है और शीशे ऊपर होने की वजह से वो नजर नहीं आते हैं।

यहां देखें वीडियो

क्या है पूरा मामला

बता दें, दो दिनों पहले ही सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की घटना हुई थी। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ गई। इसके अलावा मुंबई पुलिस ने बांद्रा में अभिनेता के आवास के बाहर फायरिंग के लिए इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बेचने वालों का भी पता लगा लिया है और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया। क्राइम ब्रांच इस पूरे मामले की जांच में जोर-शोर से लगी हुई हैं। इस हाई प्रोफाइल मामले में आरोपी शूटर की तलाश की जा रही है। हाल में ही आरोपियों के चेहरे सीसीटीवी फुटेज में सामने आए हैं, जिसे मुंबई पुलिस ने उजागर कर दिया है। 

Latest Bollywood News

Read More at www.indiatv.in