T20 वर्ल्ड कप 2024 में कौन होगा भारत का विकेटकीपर? कप्तान ने इशारों-इशारों में दे दिया जवाब

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम टी 20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरेगी. बतौर कप्तान रोहित शर्मा के नाम का ऐलान बीसीसीआई के सचिव जय शाह बहुत पहले ही कर चुके हैं. विश्व कप के लिए टीम इंडिया स्कवॉड में कौन कौन से खिलाड़ियों को जगह मिलेगी और टीम इंडिया का विकेटकीपर कौन होगा.

ये बहुत बड़ा सवाल है और इस सवाल का जवाब मई महीने के पहले सप्ताह में मिल सकता है. मई के पहले सप्ताह में ही टीम इंडिया का विश्व कप स्कवॉड ऐलान होने वाला है. लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान एक विश्व चैंपियन कप्तान ने टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम के संभावित विकेटकीपर के बारे में अपनी पंसद बताई है.

इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए मौका

  • इंग्लैंड को 2019 में पहली बार वनडे विश्व कप का चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज पर अपनी राय दी है.
  • मॉर्गन ने कहा कि, टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम को विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका देना चाहिए.
  • पंत ने इंजरी के बाद आईपीएल 2024 से क्रिकेट में शानदार वापसी की है और अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए कई अच्छी पारियां खेल चुके हैं.
  • पंत सीजन के 6 मैचों में 157 के उपर की स्ट्राइक रेट से 194 रन बना चुके हैं.

तीसरा टी20 विश्व कप खेल सकते हैं

  • लगभग 15 महीने के बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • बीसीसीआई भी उनके प्रदर्शन पर नजर रख रही है.
  • कुछ समय पहले ये रिपोर्ट भी आई थी कि पंत को टी 20 विश्व कप की टीम में शामिल किया जा सकता है. अगर ये खिलाड़ी विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का हिस्सा बनता है तो ये उसका तीसरा टी 20 विश्व कप होगा.
  • वे 2021 और 2022 टी 20 विश्व कप खेल चुके हैं.

पंत के टी 20 करियर पर एक नजर

  • ऋषभ पंत (Rishabh Pant)  एक अटैकिंग बल्लेबाज हैं. वे अकेले दम मैच को भारत के पक्ष में मोड़ने की क्षमता रखते हैं और ऐसा पूर्व में कर भी चुके हैं.
  • बात अगर पंत के टी 20 करियर की करें तो बाएं हाथ के इस 26 साल के बल्लेबाज ने ऋषभ पंत को 66 मैचों की 56 पारियों में 3 अर्धशतक लगाते हुए 987 रन बनाए हैं.
  • उनका टॉप स्कोर 65 है. पंत के साथ बैकअप विकेटकीपर के रुप में संजू सैमसन को भी मौका दिया जा सकता है जो अब तक एक भी विश्व कप नहीं खेल पाए हैं.

ये भी पढ़ें- BCCI का बड़ा कदम! जल्द राहुल द्रविड़ समेत चयनकर्ता की होगी छुट्टी, इन 2 दिग्गजों को मिल सकती है कमान

 

Read More at hindi.cricketaddictor.com