Stock Market Opening Bell: मार्केट में हाहाकार, Sensex-Nifty फिसले, डूबे ₹80000 करोड़

Stock Market Opening Bell: वैश्विक मार्केट में हाहाकार का असर घरेलू मार्केट पर भी दिख रहा है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में बिकवाली का तेज दबाव है। निफ्टी 22400 और सेंसेक्स 73700 के नीचे आ गया। स्मॉलकैप शेयर तो मार्केट संभालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मिडकैप औंधे मुंह गिरे पड़े हैं। ओवरऑल बात करें तो निफ्टी के सिर्फ मेटल और मीडिया सेक्टर्स के इंडेक्स ग्रीन हैं। इन सब वजहों को मिलाकर आज BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 80 हजार करोड़ रुपये घट गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 80 हजार करोड़ रुपये घट गई है। अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 267.89 प्वाइंट्स यानी 0.36 फीसदी की फिसलन के साथ 73636.02 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 81.90 प्वाइंट्स यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 22371.40 पर है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 73636.02 और निफ्टी 22371.40 पर बंद हुआ था।

निवेशकों की दौलत में 80 हजार करोड़ रुपये की गिरावट

एक कारोबारी दिन पहले यानी 2 अप्रैल 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 3,95,58,390.79 करोड़ रुपये था। आज यानी 3 अप्रैल 2024 को मार्केट खुलते ही यह 3,94,78,363.72 करोड़ रुपये पर आ गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 80,027.07 करोड़ रुपये घट गई है।

Sensex के सिर्फ चार शेयर ग्रीन जोन में

सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें सिर्फ चार ही ग्रीन जोन में हैं। सबसे अधिक तेजी अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक में है। वहीं दूसरी तरफ एयरटेल, टाइटन और विप्रो में आज सबसे तेज गिरावट है। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-

sensex

48 शेयर एक साल के हाई पर

बीएसई पर आज 2439 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है। इसमें 1372 शेयर मजबूत दिख रहे हैं तो 935 में गिरावट का रुझान है और 132 में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। इसके अलावा 48 शेयर एक साल के हाई और 4 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। वहीं 142 शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए तो 32 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।

bse

मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

Read More at hindi.moneycontrol.com