“देश की सेवा से ज्यादा…”, मयंक यादव ने ‘मैन ऑफ द मैच’ बनकर कही दिल छू लेने वाली बात, टीम इंडिया में एंट्री पर तोड़ी चुप्पी

आईपीएल के मंच पर हर सीजन युवा खिलाड़ी के टैलेंट का भरमार देखने को मिलते हैं….यह बात सच करने में मयंक यादव (Mayank Yadav) ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। अपने डेब्यू सीजन में उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी कर सनसनी मचा दी है। मंगवालर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का दूसरा मुकाबला खेले हुए उन्होंने शानदार बॉलिंग की और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, मैच खत्म होने के बाद मयंक यादव (Mayank Yadav) को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब सौंपा गया, जिसको हासिल कर उन्होंने दिल जीत लेने वाला बयान दिया।

Mayank Yadav ने दिया दिल जीत लेना वाला बयान 

  • मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू करने वाले मयंक यादव (Mayank Yadav) ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी। विपक्षी टीम पर उन्होंने कहर बरपाया और 182 रन का टारगेट डिफ़ेंड करने में अहम भूमिका निभाई।
  • ऐसे में उन्हें मैच खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला, जिसे हासिल कर उन्होंने कहा कि उनके लिए देश की सेवा ज्यादा मायने रखती है। उन्होंने कहा।
  • दो मैच में दो प्लेयर ऑफ़ द मैच लेकर काफ़ी अच्छा लग रहा है। हालांकि ज़्यादा ख़ुशी इस बात की है कि हमारी टीम जीत रही है। मेरा लक्ष्य है कि मैं अपने देश की सेवा ज़्यादा से ज़्यादा साल तक करता रहूं। हालांकि यह अभी मेरे लिए बस शुरुआत है।
  • तेज़ गेंदबाज़ी करने के लिए आपको कई चीज़ों की ज़रूरत पड़ती है। आपको अपने डाइट, नींद, रिकवरी सबका ख़्याल रखना पड़ता है। मैं अभी अपनी डाइट का काफ़ी ख्याल रख रहा हूं और आईस बाथ भी ले रहा हूं। इससे मुझे काफ़ी फ़ायदा मिल रहा है।

Mayank Yadav की गेंदबाजी के दम पर लखनऊ ने दर्ज की जीत

  • 2 अप्रैल को एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मुकाबले में तेज गेंदबाज मयंक यादव ने सनसनी मचा दी है। 21 साल के इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से सभी के होश उड़ा दिए।
  • टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई लखनऊ सुपर जायंट्स ने 182 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसके चलते उसको 28 रन से हार झेलनी पड़ी।
  • एलएसजी के लिए सबसे शानदार गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने की। उन्होंने चार ओवर में महज 14 रन खर्च किए और तीन विकेट झटकी, जिसमें विराट कोहली भी उनका शिकार बने।
  • इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 3.50 रहा। उनके अलावा नवीन उल हक ने दो सफलताएं हासिल की। मनीमारन सिद्धार्थ, यश ठाकुर और मार्कस स्टॉइनिस ने एक-एक विकेट ली।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Read More at hindi.cricketaddictor.com