मयंक यादव ने पर्पल कैप की रेस में लगाई छलांग, तो विराट के सिर सजी ऑरेंज कैप, देखिए टॉप-5 लिस्ट

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 15 वां मैच आरसीबी और एलएसजी (RCB vs LSG) के बीच आरसीबी के होम ग्राउंड में खेला गया. होम ग्राउंड का कोई लाभ आरसीबी नहीं उठा पाई और अपने घर में लगातार दूसरा मैच हारी. आरसीबी ने टॉस जीतकर एलएसजी को बैटिंग दी थी.

पहले खेलते हुए एलएसजी ने 5 विकेट पर 181 रन बनाए थे. 182 रन के लक्ष्य हासिल करने उतरी आरसीबी 19.4 ओवर में 153 पर सिमट गई और 28 रन से हार गई. आईए देखते हैं कि इस मैच के बाद औरेंज कैप और पर्पल कैप किसके पास गया है और अंकतालिका में कौन सी टीम बेहतर कर रही है और कौन सी टीम पिछड़ रही है.

IPL 2024 Orange Cap : औरेंज कैप विराट कोहली के पास

  • आरसीबी ये मैच नहीं जीत पाई लेकिन विराट कोहली के पास औरेंज कैप लौट आया है. कोहली ने इस मैच में 22 रन बनाए. उनके सीजन के 4 मैचों में अब 203 रन हो गए हैं.
  • दूसरे नंबर रियान पराग हैं. पराग के 3 मैचों में 181 रन हैं.
  • तीसरे नंबर पर हेनरिक क्लासेन हैं. क्लासेन ने 3 मैचों में 167 रन बनाए हैं.
  • निकोलस पूरन ने आरसीबी के खिलाफ 40 रन बनाए. उनके 3 मैचों में 146 रन हैं और वे चौथे टॉप स्कोरर हैं.
  • पांचवें नंबर भी एलएसजी के क्विंटन डिकॉक हैं. आरसीबी के खिलाफ 81 रन की पारी खेलने के बाद डिकॉक के 3 मैचों में 139 रन हो गए हैं.

IPL 2024 Purple Cap: पर्पल कैप की रेस में तेजी से आगे बढ़े मयंक

  • आरसीबी-एलएसजी मैच के बाद पर्पल कैप की लिस्ट पर गौर करें तो पहले स्थान पर सीएसके के मुस्तफिजुर रहमान हैं. रहमान ने 3 मैचों में 7 विकेट लिए हैं.
  • पर्पल कैप की रेस में एलएसजी के मयंक यादव काफी तेजी से आगे बढ़े हैं. 2 ही मैच में 6 विकेट लेकर मयंक दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं. उनका जिस तरह का प्रदर्शन रहा है वे जल्द ही पर्पल कैप पहने नजर आ सकते हैं.
  • वहीं दूसरे स्थान पर ही गुजरात टाइटंस को मोहित शर्मा और राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल हैं. दोनों के 3 मैचों में 6-6 विकेट हैं.
  • इसके बाद केकेआर के हर्षित राणा, डीसी के खलील अहमद, आरआर के नांद्रे बर्गर और आरआर के ही ट्रेंट बोल्ट हैं.राणा ने 2 मैचों में 5 जबकि बाकी सभी ने 3 मैचों में 5 विकेट लिए हैं.

IPL 2024 Point table:  आरसीबी और एलएसजी मैच के बाद प्वाइंट टेबल कुछ इस प्रकार है:-

  • 3 मैच में 3 जीत के साथ आरआर पहले स्थान पर है.
  • 2 मैच में 2 जीत के साथ केकेआर दूसरे स्थान पर है.
  • 3 मैच में 2 जीत के साथ सीएसके तीसरे स्थान पर है.ट
  • 3 मैच में 2 जीत के साथ एलएसजी चौथे स्थान पर है.
  • 3 मैच में 2 जीत के साथ जीटी 5 वें स्थान पर है.
  • 3 मैच में एक जीत के साथ एसआरएच छठे स्थान पर है.
  • 3 मैच में 1 जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स 7 वें स्थान पर है.
  • 3 मैच में 1 जीत के साथ पंजाब किंग्स 8 वें स्थान पर है.
  • 4 मैच में 1 जीत के साथ आरसीबी 9 वें स्थान पर है.
  • 3 मैच में 3 हार के साथ एमआई 10 वें स्थान पर है.

नोट- समान अंक के बावजूद टीमों की रैंक में परिवर्तन रन रेट के मुताबिक है. 

ये भी पढ़ें- “वो तो बस आया और…”, मयंक यादव से डर गई थी RCB! फाफ डुप्लेसिस ने हार के बाद कह डाली बड़ी बात

 

Read More at hindi.cricketaddictor.com