F&O update: NSE ने निफ्टी 50 कॉन्ट्रैक्ट्स, 2 अन्य के लिए लॉट साइज में बदलाव किया

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने निफ्टी 50 इंडेक्स में ट्रेडिंग डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए लॉट साइज को घटाकर आधा (25) कर दिया है। इसके अलावा, दो अन्य इंडेक्स के लिए लॉट साइज में कमी की गई है। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज (FINNIFTY) के लिए लॉट साइज को 40 से घटाकर 25 कर दिया गया है, जबकि निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट (MIDCPNIFTY) का लॉट साइज 75 से 50 किया गया है। निफ्टी बैंक (BANKNIFTY) के कॉन्ट्रैक्ट्स के लॉट साइज में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सभी निफ्टी कॉन्ट्रैक्ट्स (साप्ताहिक, मासिक, तिमाही और छमाही) 26 अप्रैल 2024 से नए लॉट साइज के साथ लागू होंगे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने बताया कि अप्रैल 2024 की मंथली एक्सपायरी के लिए मार्केट लॉट में कोई बदलाव नहीं होगा। ये कॉन्ट्रैक्ट्स 25 अप्रैल 2024 को एक्सपायर हो रहे हैं। 25 अप्रैल 2024 के बाद से जेनरेट होने वाले सभी कॉन्ट्रैक्ट नए लॉट साइज के साथ लागू होंगे। नए लॉट साइज वाला पहला साप्ताहिक एक्सपायरी कॉन्ट्रैक्ट 2 मई 2024 को एक्सपायर करेगा। नए लॉट साइज वाला पहला मंथली एक्सपायरी कॉन्ट्रैक्ट 30 मई 2024 को एक्सपायर कर जाएगा।

निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए

30 अप्रैल 2024, 28 मई 2024 और 25 जून 2024 को एक्सपायर होने वाले कॉन्ट्रैक्ट्स के मार्केट लॉट में बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा, 23 जुलाई 2024 तक की एक्सपायरी वाले साप्ताहिक कॉन्ट्रैक्ट्स के मार्केट लॉट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। अगस्त 2024 से मैच्योर होने वाले सभी साप्ताहिक कॉन्ट्रैक्ट्स का मार्केट लॉट बदल जाएगा।

निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट

29 अप्रैल 2024, 27 मई 2024 और 24 जून 2024 को एक्सपायर हो रहे मंथली कॉन्ट्रैक्ट के मार्केट लॉट में कोई बदलाव नहीं होगा। नए मार्केट लॉट वाला पहला मंथली एक्सपायरी कॉन्ट्रैक्ट 29 जुलाई को एक्सपायर करेगा। 22 जुलाई 2024 तक एक्सपायर होने वाली साप्ताहिक कॉन्ट्रैक्ट्स के मार्केट लॉट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Read More at hindi.moneycontrol.com