Ultratech Cement का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, शरद मिश्रा के सुझाये 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

आज सेंसेक्स में टाटा स्टील, एलएंडटी, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर हरे निशान में नजर आये। जबकि टाइटन, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी के शेयर लाल निशान में नजर आये। आज निफ्टी में जेएसडब्ल्यू स्टील, अदाणी पोर्ट्स, कोल इंडिया, अपोलो हॉस्पिटल्स, डिविज लैब के शेयर गेनर्स के रूप में हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। मिडकैप्स की बात करें तो कोहिनूर फूड्स, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज, जैन इरीगेशन, श्री रामा न्यूजप्रिंट, तमिलनाडु पेट्रो, नाहर स्पिन के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। जबकि क्रिसिल, ट्रेंट, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, टाइटन, एल्जी ग्रुप और बर्जर पेंट्स के शेयर लाल निशान में नजर आये। इस बीच आज sharadmishra.com के शरद मिश्रा ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 22500, 22550 और 22600 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 22500, 22400 और 22300 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 47600, 47800 और 48000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 47500, 47400 और 47200 के स्तर पर नजर आये।

ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, एक हफ्ते में जोरदार कमाई के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

sharadmishra.com के शरद मिश्रा के शानदार एफएंडओ कॉल्स

Can Fin Homes Future : खरीदें – 782 रुपये, टारगेट – 803/820 रुपये, स्टॉपलॉस – 770 रुपये

Ultratech Cement Future : खरीदें – 9927 रुपये, टारगेट – 10120 रुपये, स्टॉपलॉस – 9820 रुपये

LIC Housing Finance Future : खरीदें – 631 रुपये, टारगेट – 650 रुपये, स्टॉपलॉस – 623 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः Ultratech Cement

आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए sharadmishra.com के शरद मिश्रा ने कहा कि उन्होंने Ultratech Cement पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Ultratech Cement की अप्रैल की एक्सपायरी वाली 9800 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। शरद मिश्रा ने कहा कि इसमें 277 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 350 से 400 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 252 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Read More at hindi.moneycontrol.com