Multibagger Stocks: FY24 में इन स्टॉक्स ने भरी इंवेस्टर्स की झोली, 400% से ज्यादा मिला रिटर्न, लोगों का बढ़ा बैंक बैलेंस

Stock Market: शेयर मार्केट के वित्तीय वर्ष 2023-24 के कारोबारी दिन खत्म हो चुके हैं। इस बीच कई शेयरों में शानदार उछाल देखने को मिला है तो कई शेयरों में गिरावट भी दर्ज की गई है। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2023-24 कई स्टॉक्स के लिए काफी शानदार रहा है और कुछ स्टॉक्स में 100% से ज्यादा का भी उछाल आया है। इसका मतलब है कि एक फाइनेंशियल ईयर में ही कुछ स्टॉक्स डबल हो गए हैं। वहीं कुछ ऐसे भी स्टॉक्स है, जिन्होंने एक साल में 100-200 फीसदी नहीं बल्कि 300 से 400 का उछाल दिखाया है। इसमें कई सरकारी कंपनियां भी शामिल रही हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में…

ये शेयर रहा टॉपर

इस लिस्ट में टॉप पर भारतीय रेलवे वित्त निगम (IRFC) है, जिसने 437 प्रतिशत का रिटर्न दिया। एक साल में इतने रिटर्न से स्टॉक के इंवेस्टर्स भी मालामाल हो गए हैं। शेयर का NSE पर 52 वीक लो प्राइज 25.40 रुपये है तो वहीं इसका 52 वीक हाई प्राइज 192.80 रुपये है। इसके साथ ही शेयर ने 28 मार्च 2024 को 143.10 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी।

एक और मल्टीबैगर

वहीं सुजलॉन एनर्जी भी एक और मल्टीबैगर है, जिसने 411 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। Suzlon Energy का NSE पर 52 वीक लो 6.95 रुपये है और इसका 52 वीक हाई प्राइज 50.60 रुपये है। वहीं 28 मार्च को शेयर ने 40.40 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी है। ऐसे में सुजलॉन भी एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक्स में शामिल रहा है।

इन्होंने दिया 300% से ज्यादा रिटर्न

वहीं कई स्टॉक्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने एक वित्त वर्ष में ही 300% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसमें हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हुडको), मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स (MRPL), ज्यूपिटर वैगन्स, इरकॉन इंटरनेशनल और आरईसी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान 310-330 फीसदी का रिटर्न दिया है।

इन्होंने दिया 200% का रिटर्न

इसके अलावा कल्याण ज्वैलर्स इंडिया (290 प्रतिशत), कोचीन शिपयार्ड (280 प्रतिशत), रेल विकास निगम (280 प्रतिशत), एसजेवीएन (270 प्रतिशत), टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन (255 प्रतिशत), ज़ोमैटो (255 प्रतिशत) और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (250 प्रतिशत) भी उन शेयरों में शामिल हैं, जिन्होंने 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com