RCB vs KKR Pitch Report and Playing-XI : आज बेंगलुरु में होगी रनों की बरसात, यहां चेक करें संभावित प्लेइंग-11

RCB vs KKR Pitch Report and Playing-XI : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders), मैच आज शाम बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें अपना पिछला मैच जीतने के बाद शुक्रवार को भिड़ने वाली हैं। ऐसे में दोनों ही टीमों की नजरें आईपीएल 2024 में दूसरी जीत दर्ज करने की होगी। इस मैच में पिच का मिजाज रहेगा और प्लेइंग-इलेवन कैसी होती सकती है, जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

पढ़ें :- RCB vs KKR Match : आज कोहली और गंभीर की टीमें होंगी आमने-सामने, जानें कब और कहां खेला जाएगा मैच

एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम की पिच (M Chinnaswamy Stadium Pitch) की बात करें तो यह बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती रही है और ग्राउंड छोटा होने की वजह से छक्के आसानी से लगते हैं। इसके अलावा बेंगलुरु में लक्ष्‍य का पीछा करना आसान माना जाता है, ऐसे में यहां पर कोई भी लक्ष्य सुरक्षित नहीं। यहां 89 आईपीएल मैचों में लक्ष्‍य का पीछा करने वाली टीम ने 48 मैच जीते हैं। आरसीबी ने अपना पिछला मैच यहां पर पंजाब के खिलाफ 177 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए जीता था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स मैच में टॉस जीतकर कप्‍तान पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। यहां पहली पारी का औसतन स्‍कोर 166 है, लेकिन यहां हाई स्‍कोरिंग की उम्‍मीद की जा सकती है।

आरसीबी बनाम केकेआर मैच में संभावित प्लेइंग-इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल [इम्पैक्ट प्लेयर : महिपाल लोमरोर]

कोलकाता नाइटराइडर्स : फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा/चेतन सकारिया [इम्पैक्ट प्लेयर : रमनदीप सिंह]

पढ़ें :- ‘गैस वेंडर का बेटा और गरीब परिवार…ईंट-भट्टे में मजदूरी और स्वीपर का किया काम,’ क्रिकेट के चमकते सितारे Rinku Singh के संघर्ष की कहानी

Read More at hindi.pardaphash.com