सोने की लौटी चमक, भाव 66500 रुपए के पास, चांदी भी मजबूत| Zee Business Hindi

Gold Silver Price Today: बुलियन मार्केट में गुरुवार को जोरदार तेजी है. लगातार गिरावट के बाद सोने और चांदी के भाव में उछाल देखने को मिल रहा. अमेरिका में आने वाले महंगाई के आंकड़ों से पहले बुलियन में एक्शन देखने को मिल रहा. दोनों के रेट्स घरेलू बाजार में भी चमक उठे हैं. MCX पर सोने का रेट 66500 रुपए के करीब पहुंच गया है.

घरेलू बाजार में सोना और चांदी

घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी के भाव में मजबूती दर्ज की जा रही. MCX पर सोने का रेट 108 रुपए की मजबूती के साथ 66475 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा. चांदी का भाव भी करीब 150 रुपए मजबूती होकर 74800 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही.

कॉमैक्स पर सोने का रेट

विदेशी बाजारों में भी सोने और चांदी के रेट्स में मजबूती दर्ज की जा रही. कॉमैक्स पर सोने का भाव चढ़कर 2,212 डॉलर प्रति ऑन्स पर पहुंच गया है. चांदी भी 24.80 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रही

अमेरिकी महंगाई के आंकड़े पर नजर

अमेरिका में अगले हफ्ते आने वाले महंगाई के आंकड़े पर निवेशकों की नजर है. क्योंकि महंगाई के आंकड़ों से अमेरिकी सेंट्रल बैंक ब्याज दरों पर आगे की पॉलिसी तय करेगा. बता दें कि पिछले हफ्ते सोने ने नए ऑल टाइम हाई बनाया था.  

 

Read More at www.zeebiz.com