Omfurn India FPO Listing: ‘एक्स्ट्रा’ शेयरों ने किया निराश, एफपीओ निवेशकों को महज 2% का मुनाफा

Omfurn India FPO Listing: ओमफर्न इंडिया (Omfurn India) के अतिरिक्त शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके शेयरों की NSE SME पर 2017 में लिस्टिंग हुई थी और अब कंपनी ने फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (FPO) लाया था। खुदरा निवेशकों के दम पर इस इश्यू को 3 गुना से अधिक बोली मिली थी। एफपीओ के तहत 75 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज कारोबार खुलने पर इसके शेयर 76.60 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गए यानी एफपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशकों को महज 2.13 फीसदी मुनाफा हुआ है। पिछले एक साल में इसके चाल की बात करे तो यह शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है। पिछले साल 27 जुलाई 2023 को यह 31.04 रुपये के भाव पर थे। इसके बाद 7 महीने में यह 218 फीसदी उछलकर 8 फरवरी 2024 को एक साल के हाई 98.70 रुपये पर पहुंच गया।

Omfurn India FPO को मिला था अच्छा रिस्पांस

ओमफर्न इंडिया का ₹27 करोड़ का एफपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20-22 मार्च तक खुला था। खुदरा निवेशकों के दम पर इस एफपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 3.57 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 1.00 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 3.02 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 6.33 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 36 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी मौजूदा प्रेमिसेज में जरूरी सिविल, इलेक्ट्रिक और फैब्रिकेशन वर्क के साथ प्लांट और मशीनरी के इंस्टॉलेशन की फंडिंग; कर्ज चुकाने; वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने; और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

वर्ष 1997 में बनी ओमफर्न इंडिया प्री-फिनिश्ड वुडेन डोर और मॉड्यूल फर्नीचर बनाकर सप्लाई करती है। इसकी मैनुफैक्चरिंग फैक्ट्री गुजरात के वलसाड जिले के उम्बरगांव में है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 99.41 लाख रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। अगले वित्त वर्ष 2022 में स्थिति तेजी से सुधरी और इसे 59.81 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो वित्त वर्ष 2023 में तेजी से उछलकर 4.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 80 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 71.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2023 में इसे 2.89 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 44.75 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।

Read More at hindi.moneycontrol.com