28 मार्च से 25 शेयरों को होगी T+0 सेटलमेंट की अनुमति, कंपनियों की पूरी सूची यहां देखें

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने 25 ऐसे स्टॉक की लिस्ट जारी की है, जो 28 मार्च से T+0 सेटलमेंट साइकल के योग्य होंगी। अंबुजा सीमेंट्स, अशोक लीलैंड, बजाज ऑटो, बैंक ऑफ बड़ौदा, BPCL, सिप्ला, टाटा ग्रुप की कुछ कंपनियों आदि के स्टॉक पर यह सेटलमेंट साइकल लागू हो सकता है। भारतीय शेयर बाजार में फिलहाल सभी स्टॉक के लिए T+1 सेटलमेंट साइकल चलता है, जिसका मतलब यह है कि निवेशकों के खाते में शेयरों की खरीद और बिक्री संबंधित ट्रांजैक्शन एक दिन बाद दिखेगा।

मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने इस महीने के शुरू में वैकल्पिक आधार पर T+0 ट्रेड सेटलमेंट साइकल के बीटा वर्शन के लिए सिस्टम तैयार किया था। शुरुआत में यह विकल्प 25 शेयरों और सीमित ब्रोकर्स के लिए लागू होगा। यह इक्विटी कैश मार्केट में मौजूदा T+1 सेटलमेंट साइकल के अतिरिक्त होगा। सेबी ने कहा था कि सेटलमेंट साइकल छोटा होने से न सिर्फ लागत और समय की बचत हो सकेगी, ,बल्कि पारदर्शिता को भी बढ़ावा मिल सकेगा और रिस्क मैनेजमेंट मजबूत होगा। T+0 का मतलब है ट्रांजैक्शन वाले दिन ही सेटलमेंट।

हम यहां T+0 साइकल वाले 25 शेयरों की सूची पेश कर रहे हैं:

अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड

अशोक लीलैंड लिमिटेड

बजाज ऑटो लिमिटेड

बैंक ऑफ बड़ौदा

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड

बिड़लासॉफ्ट लिमिटेड

सिप्ला लिमिटेड

कोफोर्ज लिमिटेड

डिविस लैबोरेटरीज लिमिटेड

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड

इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड

JSW स्टील लिमिटेड

LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड

LTIमाइंडट्री लिमिटेड

MRF लिमिटेड

नेस्ले इंडिया लिमिटेड

NMDC लिमिटेड

ऑयल एंड नेचुरल गैल कॉरपोरेशन

पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड

संवर्द्धन मदर्सन इंटरनेशनल लिमिटेड

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड

ट्रेंट लिमिटेड

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

वेदांता लिमिटेड

Read More at hindi.moneycontrol.com