Galaxy AI features will also come in these Samsung devices from March 28

Samsung Galaxy AI: सैमसंग ने इस साल की शुरुआत यानी 17 जनवरी 2024 को अमेरिका के कैलिफॉर्निया में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन किया था. उस इवेंट में सैमसंग ने अपनी एस लाइनअप की नई सीरीज लॉन्च की थी, जिसका नाम Samsung Galaxy S24 है. इस सीरीज के तहत सैमसंग ने तीन फोन को लॉन्च किया, जिनमें Samsung Galaxy S24 के साथ Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra भी शामिल हैं. 

सैमसंग के इन फोन्स में आएंगे एआई फीचर्स

इन तीनों फोन के साथ कंपनी ने इस इवेंट में Galaxy AI को भी लॉन्च किया था. गैलेक्सी एआई सैमसंग के एआई फीचर्स का एक सेट है, जिसके कंपनी ने अपने इस एस सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया था. एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फीचर्स का चलना आजकल काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है, इसलिए सैमसंग भी अपने कुछ अन्य फोन और डिवाइस में भी गैलेक्सी एआई फीचर्स को शामिल कर रही है.

कंपनी ने अब आधिकारिक तौर पर कई गैलेक्सी स्मार्टफोन्स और टैबलेट की लिस्ट जारी की है, जिनमें Galaxy AI के साथ One UI 6.1 का अपडेट मिला है. सैमसंग ने कुछ हफ्ते पहले ही इस बात का ऐलान किया था कि 2024 के अंत तक में 100 मिलियन से ज्यादा डिवाइस में गैलेक्सी एआई फीचर्स को शामिल किया जाएगा. 

सैमसंग ने खुलासा किया है कि अब यूएसए में  One UI 6.1 अपडेट के माध्यम से कई डिवाइस में गैलेक्सी एआई को रोल आउट किया जा रहा है. हालांकि, अभी तक इसकी जानकारी नहीं है कि सैमसंग भारत और अन्य देशों में मौजूद सैमसंग डिवाइस में भी गैलेक्सी एआई का अपडेट कब जारी करेगा. आइए हम आपको उन डिवाइस के नाम बताते हैं, जो  One UI 6.1 अपडेट के लिए योग्य हैं.

यहां देखें पूरी लिस्ट

Galaxy S23

Galaxy S23+

Galaxy S23 Ultra

Galaxy S23 FE

Galaxy Z Fold 5

Galaxy Z Flip 5

Galaxy Tab S9 Ultra

Galaxy Tab S9+

Galaxy Tab S9 Wi-Fi

सैमसंग न्यूज़ रूम की आधिकारिक घोषणा के अनुसार, ऊपर दिए गए लिस्ट में शामिल स्मार्टफोन में 28 मार्च से One UI का लेटेस्ट अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा और इसी अपडेट के जरिए इन फोन्स में गैलेक्सी एआई फीचर्स भी आ जाएंगे. इनके अलावा Galaxy Tab S9 सीरीज को भी इस हफ्ते अपडेट मिलने वाला है, लेकिन कंपनी  ने इस डिवाइस के लिए किसी स्पेसिफिक डेट की जानकारी नहीं दी है.

यह भी पढ़ें:

Samsung ने चुपचाप लॉन्च किया एक मस्त टैबलेट, बड़ी स्क्रीन के साथ मिलेगा S-Pen

Read More at www.abplive.com