BSNL is offering 3300GB data plan with free Annual subscription of Disney Plus Hotstar

BSNL: आपने जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस जियो फाइबर और एयरटेल की ब्रॉडबैंड सर्विस एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के बारे में जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आप बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड सर्विस के बारे में जानते हैं. बीएसएनएल भी एयरटेल और जियो की तरह अपने यूज़र्स को ब्रॉडबैंड सर्विस देती है. इस सर्विस का नाम भारत फाइबर  (Bharat Fiber) है. बीएसएनएल अपने इस ब्रॉडबैंड सर्विस के जरिए ना सिर्फ यूज़र्स को हाई-स्पीड इंटरनेट मुहैया कराती है, बल्कि कई सस्ते और शानदार प्लान्स भी पेश करती है. आइए हम आपको ऐसे ही कुछ प्लान्स के बारे में बताते हैं.

बीएसएनएल का पहला ब्रॉडबैंड प्लान

इस लिस्ट में पहला प्लान 599 रुपये का है. इस प्लान में यूज़र्स को एक महीने की वैधता के साथ 60MBPS की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट सर्विस मिलती है. हालांकि, कंपनी इस प्लान में अपने यूज़र्स को 3300GB की फेयर यूज पॉलिसी  (FUP) लिमिट सेट कर रखी है. इसका मतलब है कि आपको एक महीने के लिए कुल 3300GB इंटरनेट डेटा दिया जाएगा, यानी रोज का करीब 110GB डेटा. अगर आप एक महीने में इससे ज्यादा डेटा खर्च करेंगे तो इंटरनेट की स्पीड 60MBPS से घटकर 4MBPS रह जाएगी.

बीएसएनएल का दूसरा ब्रॉडबैंड प्लान

बीएसएनएल का दूसरा ब्रॉडबैंड प्लान 699 रुपये है. इस प्लान में भी यूज़र्स को एक महीने की वैधता के साथ 60MBPS की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट सर्विस मिलती है. इस प्लान में भी कंपनी ने अपने यूज़र्स को 3300GB की फेयर यूज पॉलिसी  (FUP) लिमिट सेट कर रखी है. इसका मतलब है कि आपको एक महीने के लिए कुल 3300GB इंटरनेट डेटा दिया जाएगा, यानी रोज का करीब 110GB डेटा.

अगर आप एक महीने में इससे ज्यादा डेटा खर्च करेंगे तो इंटरनेट की स्पीड 60MBPS से घटकर 4MBPS रह जाएगी. हालांकि, इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इतना ही नहीं, बीएसएनएल अपने इस ब्रॉडबैंड प्लान के साथ कॉलिंग की सुविधा भी देती है. अगर आप बीएसएनएल का यह ब्रॉडबैंड प्लान खरीदना चाहते हैं, तो आप अपने सर्किल में बीएसएनएल  की लिस्ट चेक करके इसे ले सकते हैं.

Jio Fiber का सबसे सस्ता प्लान

जियो फाइबर का सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान 399 प्लस जीएसटी के साथ आता है. इस प्लान में यूज़र्स को एक महीने के लिए 30MBPS की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा मिलता है. हालांकि, इस प्लान के साथ किसी भी ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है. 

Airtel Xtream Fiber का सबसे सस्ता प्लान

एयरटेल की ब्रॉडबैंड सर्विस का सबसे सस्ता प्लान 499 रुपये का है. इस प्लान के साथ यूज़र्स को एक महीने के लिए 40MBPS की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट और वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इस प्लान के साथ किसी भी ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है.

यह भी पढ़ें:

Vodafone-Idea यूजर्स के लिए खुशखबरी, IPL 2024 और होली का एक साथ मिला गिफ्ट

Read More at www.abplive.com