iPhone 14, iPhone 14 Plus में हुआ बड़ा प्राइस कट, हजारों रुपये सस्ते में खरीदने का मौका

iPhone 14, iPhone 14 Plus price cut- India TV Hindi

Image Source : FILE
iPhone 14 iPhone 14 Plus price cut

iPhone 14, iPhone 14 Plus price cut:  एप्पल आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस की कीमत में भारी कटौती की गई है। सितंबर 2022 में लॉन्च हुए एप्पल के इन दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन को Lowest प्राइस में खरीद सकते हैं। एप्पल के ये दोनों फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर अब तक के सबसे कम कीमत में लिस्ट किए गए हैं। इसके अलावा फोन की खरीद पर बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। iPhone 14 और iPhone 14 Plus में एप्पल का A15 Bionic चिप मिलता है, जो 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। आइए, जानते हैं एप्पल के इन दोनों फोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में…

iPhone 14 Offers

फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 का शुरुआती 128GB वेरिएंट 56,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। एप्पल ने इस फोन को 69,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत में 12,901 रुपये का प्राइस कट किया गया है। इस फोन की खरीद पर 5 प्रतिशत का कैशबैक Flipkart Axis Bank कार्ड यूजर्स को मिलेगा। साथ ही, इसे 2,004 रुपये की EMI में भी घर ला सकते हैं। यही नहीं, कंपनी इस फोन की खरीद पर 55,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है।

iPhone 14 Price cut offers

Image Source : FLIPKART INDIA

iPhone 14 Price cut offers

iPhone 14 Plus Offers

वहीं, iPhone 14 Plus को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 66,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है। iPhone 14 Plus के शुरुआती 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 79,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत में भी 12,901 रुपये का प्राइस कट किया गया है। इस फोन की खरीद पर 2,000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट Citi Bank कार्ड पर मिलेगा। यही नहीं, इस फोन को 2,356 रुपये की EMI में घर ला सकते हैं।

iPhone 14 Plus Price cut offers

Image Source : FLIPKART INDIA

iPhone 14 Plus Price cut offers

Apple iPhone 14 Series Features

Apple iPhone 14 और iPhone 14 Plus एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। iPhone 14 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलता है। वहीं, इसका प्लस मॉडल 6.7 इंच के सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले के साथ आता है। ये दोनों स्मार्टफोन A15 Bionic चिपसेट पर काम करते हैं।

एप्पल के इन दोनों फोन के बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिनमें 12MP का मेन वाइड एंगल और 12MP  का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी एप्पल के इस फोन में 12MP का कैमरा मिलेगा। फोन IP68 वाटर और डस्ट प्रूफ है।

 

Read More at www.indiatv.in