उज्जैन के महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना को PM मोदी ने बताया दर्दनाक, CM मोहन यादव ने कही ये बात

PM Modi CM Mohan Yadav- India TV Hindi

Image Source : ANI/FILE
सीएम मोहन यादव और पीएम मोदी

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान फैली आग की घटना पर पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने कहा, ‘उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई घटना बेहद दर्दनाक है। मैं घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। राज्य सरकार के मार्गदर्शन में स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद प्रदान कर रहा है।’

मध्य प्रदेश के सीएम ने क्या कहा?

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘भगवान की कृपा से कोई बड़ी त्रासदी नहीं हुई। एक तरह से यह एक खतरे की घंटी है, हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। मैंने उज्जैन और इंदौर दोनों जगह घायल हुए लोगों से मुलाकात की है। मैंने जांच के आदेश दे दिए हैं। घायलों का उचित इलाज किया जाएगा और हमने प्रशासन से कहा है कि उन सभी को कम से कम 1-1 लाख रुपये देकर मदद की जाए। हम यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे कि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों।’

गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा?

गृह मंत्री अमित शाह घटना के बारे में एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव से बात कर जानकारी ली है। स्थानीय प्रशासन घायलों को सहायता व उपचार उपलब्ध करवा रहा है। मैं बाबा महाकाल से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

बता दें कि आज सीएम मोहन यादव का जन्मदिन भी है। अमित शाह ने उनको जन्मदिन की बधाई भी दी है। शाह ने कहा, ‘मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में प्रदेश निरंतर प्रगति और खुशहाली के पथ पर अग्रसर रहेगा। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करता हूं।’

ये भी पढ़ें: 

उज्जैन: महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान आग भड़की, एक दर्जन से ज्यादा लोग झुलसे, गृहमंत्री शाह ने सीएम से ली घटना की जानकारी

महाराष्ट्र: सीट शेयरिंग को लेकर शरद पवार और उद्धव ठाकरे आज करेंगे अहम बैठक, 26 मार्च को जारी होगी लिस्ट

Latest India News

Read More at www.indiatv.in