Ramadan 2024 Timetable Ramzan 25 March Sehri Iftar Timings For Major India Cities Mumbai Lucknow Delhi Hyderabad

Ramadan 2024 Sehri-Iftar Time 25 March: इस्लाम के पाक रमजान के मुबारक महीने का कारवां अब चौदहवें रोजे तक पहुंच चुका है. रोजेदारों के लिए रमजान का महीना इबादत, नेकी, सवाब और अल्लाह से खुशियां पाने का खजाना है. रमजान का चौदहवां रोजा मगफिरत के अशरे में पड़ता है.

जन्नत के दरवाजे पर सब्र की दस्तक है चौदहवां रोजा

मगफिरत के अशरे में रमजान का 14वां रोजा जन्नत के दरवाजे पर सब्र की दस्तक है. इस्लाम में चौदहवें रोजे की खास फजीलत और अजमत है. रमजान में पूरे महीने रोजेदार रोजा रखते हैं. क्योंकि रोजा रखना हर मुसलमान पर फर्ज है. हदीस की रोशनी में रोजा जन्नत के दरवाजे पर सब्र की दस्तक है और चौदहवां रोजा आते-आते रोजेदार सब्र के आदी हो जाते हैं.

हदीस पाक (बुखारी शरीफ) की जिल्द अव्वल (पहला अध्याय) के 245 पर दर्ज है कि, मोहम्मद सल्ल. ने फरमाया है कि जन्नत में आठ दरवाजे हैं, जिसमें एक दरवाजा रय्यान है. जन्नत के इस दरवाजे में वही जाएंगे जो रोजा रखते हैं.

सब्र और नीयत के साथ सही तरीके से रखे गए रोजा से अल्लाह की मेहरबानी मिलती है. इसलिए रोजा रखने वाले रोजेदारों के लिए यह बेहद जरूरी हो जाता है कि वे रमजान में रोजा रखने के लिए जुड़े सभी नियमों का पालन करें. साथ ही रोजा रखने और खोलने के लिए सही समय पर सहरी और इफ्तार करें, तभी रोजा मुकम्मल होता है.    

लेकिन रमजान के अलग-अलग दिनों और अलग-अलग शहरों में सहरी-इफ्तार के समय में अंतर होता है. आइये जानते हैं रमजान के चौदहवें रोजे यानी सोमवार, 25 मार्च को मुंबई, दिल्ली, आगरा, लखनऊ, नागपुर, कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर, पटना और रांची समेत अन्य शहरों में क्या है शहरी-इफ्तार का समय (Sehri-Iftar Timing)-




रोजा 25 मार्च 2024, सहरी-इफ्तार का समय (Ramadan 2024 Sehri-Iftar Timing 25 March in India)


















शहर का नाम (City Name) सहरी का समय (Sehri Time) इफ्तार का समय (Iftar Time)
मुंबई (Mumbai) सुबह 05:25 शाम 06:51
दिल्ली (Delhi) सुबह 04:59 शाम 06:38
आगरा (Agra) सुबह 04:58 शाम 06:34
लखनऊ (Lucknow) सुबह 04:46 शाम 06:22
जयपुर (Jaipur) सुबह 05:07 शाम 06:44
कोलकाता (Kolkata) सुबह 04:20 शाम 05:50
हैदराबाद (Hyderabad) सुबह 05:06 शाम 06:41
मेरठ (Meerut) सुबह 04:57 शाम 06:36
कानपुर (Kanpur) सुबह 04:49 शाम 06:24
चेन्नई (Chennai) सुबह 04:59 शाम 06:21
बेंगलुरु (Bengaluru) सुबह 05:09 शाम 06:35
अहमदाबाद (Ahmedabad) सुबह 05:23 शाम 06:54
पटना (Patna) सुबह 04:31 शाम 06:04
रांची (Ranchi) सुबह 04:32 शाम 06:06

ये भी पढ़ें: Ramadan 2024 Day 13: रमजान का 13वां रोजा 24 मार्च को, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत अन्य शहरों में जानें सहरी-इफ्तार का समय

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com