Kangana Ranaut: ‘बीजेपी से हमेशा समर्थन मिला’, मंडी से लोकसभा टिकट मिलने के बाद क्या बोलीं कंगना रनौत

BJP Candidates 5th List 2024: भारतीय जनता पार्टी ने रव‍िवार (24 मार्च) को लोकसभा चुनाव  के ल‍िए कैंड‍िडेट्स की पांचवीं ल‍िस्‍ट जारी कर दी है. इसमें बॉलीवुड फ‍िल्‍म अभ‍िनेत्री कंगना रनौत को भी ट‍िकट दी गई है. बीजेपी ने उनको मंडी लोकसभा टिकट सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.  

कंगना रनौत ने ट‍िकट म‍िलने के बाद सोशल मीड‍िया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पर पोस्‍ट शेयर करते हुए खुशी जताई है. कंगना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को मैं हमेशा बि‍ना शर्त के समर्थन करती रही हूं. आज बीजेपी के शीर्ष नेतृत्‍व में मुझे मेरे जन्‍मस्‍थान ह‍िमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से उम्‍मीदवार घोषित क‍िया है. मैं, इस प्‍यार और व‍िश्‍वास को जताते के ल‍िए बीजेपी हाईकमान के प्रत‍ि आभार व्‍यक्‍त करती हूं. 

यह भी पढ़ें: कैश-फॉर-क्वेरी मामले में महुआ मोइत्रा की बढ़ेंगी मुश्‍क‍िलें, सीबीआई ने FIR में शाम‍िल क‍िया दर्शन हीरानंदानी का नाम 

 

Read More at www.abplive.com