Boat Airdopes Supreme TWS price in india rs 1299 launched with 50 hour battery life features specifications

Boat ने भारत में नए Airdopes Supreme ईयरबड्स लॉन्च किए हैं जो डुअल ड्राइवर्स से लैस हैं। इनमें कंपनी ने HWA टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। जिससे कि म्यूजिक और कॉल्स के लिए हाई क्वालिटी साउंड एक्सपीरियंस इनमें मिलता है। कंपनी इनमें 24-बिट ऑडियो प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी देती है। इसके साथ इनमें क्वाड माइक का इस्तेमाल किया गया है जो AI ENx टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इसके कारण ईयरबड्स में 40% तक नॉइज कैंसिलेशन मिलता है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में 50 घंटे तक का बैकअप दे सकते हैं। आइए जानते हैं वियरेबल की कीमत और सभी फीचर्स। 
 

Boat Airdopes Supreme Price

Boat Airdopes Supreme का प्राइस भारत में 1,299 रुपये है। इन्हें Sporty Blue, Classic Black, और Swedish White कलर्स में खरीदा जा सकता है। खरीद के लिए ये कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। 
 

Boat Airdopes Supreme Specifications

Boat Airdopes Supreme ईयरबड्स में डुअल ड्राइवर्स हैं। इनमें कंपनी ने HWA टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। जिससे कि म्यूजिक और कॉल्स के लिए हाई क्वालिटी साउंड एक्सपीरियंस इनमें मिलता है। कंपनी इनमें 24-बिट ऑडियो प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी देती है। वियरेबल 4-mic AI ENx टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इसके कारण ईयरबड्स में 40% तक नॉइज कैंसिलेशन मिलता है। कंपनी ने इसमें खास Wake N’ Pair तकनीक का इस्तेमाल किया है, जिससे केस से बाहर निकालने पर ईयरबड्स डिवाइस से अपने आप कनेक्ट हो जाते हैं। 

इसके अलावा इनमें इन-ईयर डिटेक्शन फीचर है जिससे ये ऑटोमेटिक म्यूजिक प्ले/पॉज और कॉल हैंडलिंग कर सकते हैं। गेमर्स के लिए इनमें BEAST मोड आता है। जिसके लिए इनमें 65ms की लो-लेटेंसी दी गई है। कंपनी ने डिवाइस के साथ 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा किया है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है जो जो ASAP क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करता है। पानी और पसीने आदि में खराब होने से बचाने के लिए कंपनी ने इनको IPX4 रेट किया है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com