Holika Dahan 2024 Upay Effects On Zodiac Sign Mesh To Meen Rashi | Holika Dahan 2024: होलिका दहन पर कैसे पूजा कर समस्याओं से पाएं छुटकारा, अलग

Holika Dahan: 24 मार्च यानी आज होलिका दहन मनाया जाएगा. ज्योतिष के मुताबिक होलिका दहन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, गढ़ योग और बुध आदित्य योग का सयोग बना रहा है. इसके अलावा होली के दिन वृद्धि योग, बुध आदित्य योग, वाशी योग और सुनफा योग बन रहा है.

होलिका दहन के समय करें ये उपाय

होलिका दहन की राख को पोटली में भरकर उसे तिजोरी में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. इतना ही इस उपाय को होलिका दहन के दिन करने से संचित धन में तेजी से बढ़ोतरी होती है. पैसों की तंगी को हमेशा दूर रखना चाहते हैं तो होलिका दहन के दिन इस उपाय को जरूर करें.

आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं तो इस बार होलिका दहन पर नारियल के गोले में बुरादा भरकर होलिका की अग्नि में डाल दें. होलिका दहन के दिन इस उपाय को करने से पैसों से जुड़ी सभी दिक्कतें दूर हो जाएंगी.

कारोबार या जॉब में तरक्की न हो रही हो तो 21 गोमती चक्र लेकर होली दहन की रात्रि में शिवलिंग पर चढा दें. ऐसा करने से व्यापार और नौकरी में तरक्की मिलने की पूरी संभावना रहेगी.

होलिका दहन से पहले पान के सात पत्‍ते लें. होलिका दहन के वक्‍त सात बार सिर के ऊपर घूमाकर उसकी परिक्रमा करें. हर बार की परिक्रमा पूरी करने पर एक पान का पत्‍ता होलिका में अर्पित करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने की मान्यता है.

होलिका दहन तथा उसके दर्शन से शनि-राहु-केतु के दोषों से शांति मिलती है होली की भस्म का टीका लगाने से नजर दोष तथा प्रेतबाधा से मुक्ति मिलती है.

विद्यार्थी यदि किसी परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं और कड़ी मेहनत करने के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिल रही तो होलिका दहन वाले दिन शाम के समय घर की उत्तर दिशा की तरफ अखंड ज्योत जलानी चाहिए. ऐसा करने से जल्द ही लाभ प्राप्त होगा.

होलिका दहन के दिन आपको 7 लौंग और 5 बताशों को सिर से 7 बार उतार कर अग्नि में फेंक देना चाहिए. ऐसा करने से आपके जीवन में आ रही सारी मुसीबतें कम हो जाती हैं. गृह क्लेश से निजात पाने और सुख-शांति के लिए होलिका की अग्नि में जौ-आटा चढ़ाएं.

राशियों के अनुसार करें होलिका पूजन

मेष राशि : मेष राशि वाले लोगों को होलिका दहन के दौरान अग्नि में गुड़ अर्पित करना चाहिए. इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है. होलिका में 7 पीस काली मिर्च भी अर्पित करें. इस राशि वाले लोगों को 9 बार होलिका की परिक्रमा करनी चाहिए.

वृषभ राशि : वृषभ राशि वाले होलिका में मिश्री की आहुति दे सकते हैं. इससे व्यापार और नौकरी में उन्नति होती है. इस राशि वालों को होलिका की 11 बार परिक्रमा करनी चाहिए.

मिथुन राशि : मिथुन राशि वाले लोगों को होलिका में गेहूं की बाली अर्पित करनी चाहिए. चने की दाल भी होलिका में अर्पित कर सकते हैं. इससे आपकी जीवन में पॉजिटीव एनर्जी का प्रवाह होगा. मिथुन राशि वालों को 7 बार होलिका की परिक्रमा करनी चाहिए.

कर्क राशि : कर्क राशि वाले लोगों को होलिका में सफेद रंग की वस्तुएं, जैसे सफेद तिल और चावल की आहुति देनी चाहिए. होलिका में सौंफ भी अर्पित कर सकते हैं. इन्हें होलिका की 28 बार परिक्रमा करनी चाहिए.

सिंह राशि : सिंह राशि वाले लोगों को होलिका में लोहबान अर्पित करनी चाहिए. इससे आपके आसपास की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है. होलिका में जौ भी अर्पित कर सकते हैं. आपको 29 बार होलिका की परिक्रमा करनी चाहिए.

कन्या राशि : कन्या राशि वालों को हरे पान का पत्ता या हरी इलायची की होलिका में आहुति देना चाहिए. इससे ग्रहों का शुभ फल मिलता है. कन्या राशि वालों को 7 बार होलिका की परिक्रमा करनी चाहिए.

तुला राशि : तुला राशि वाले लोगों को होलिका में कपूर की आहुति देनी चाहिए. इससे आर्थिक समस्या से निजात मिलती है. आपको 21 बार होलिका की परिक्रमा करनी चाहिए.

वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि वाले लोगों को चना दाल की आहुति होलिका की अग्नि में देनी चाहिए. इससे आर्थिक समस्या का समाधान होता है. आपको 28 बार होलिका की परिक्रमा करनी चाहिए.

धनु राशि : धनु राशि वाले लोगों को होलिका में चना दाल की आहुति देने से लाभ होता है. इससे शुभ फल की प्राप्ति होती है. आपको होलिका की 23 परिक्रमा करनी चाहिए.

मकर राशि : मकर राशि वाले लोगों को होलिका की अग्नि में काले तिल की आहुति देनी चाहिए. इससे नकारात्कमता दूर होती है. आपको होलिका की 15 परिक्रमा करनी चाहिए.

कुंभ राशि : होलिका दहन के वक्त कुंभ राशि वाले लोगों को काली सरसों की आहुति देनी चाहिए. इससे आपके जीवन में सुख-शांति आती है. आपको 25 बार होलिका की परिक्रमा करनी चाहिए.

मीन राशि : मीन राशि वाले लोगों को होलिका की अग्नि में पीले सरसो की आहुति देनी चाहिए. इससे जीवन में सुख-समृद्धि आति है. आपको 9 बार होलिका की परिक्रमा करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें

होलिका दहन पर आज भद्रा की छाया, मिलेगा सिर्फ 1 घंटा 20 मिनट, जानें शुभ मुहूर्त

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com