Hero MotoCorp शेयर अभी और 29% चढ़ेगा! ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने दी ‘बाय’ कॉल

Hero MotoCorp Stock Outlook: टूव्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के शेयर ने पिछले 1 साल में 99 प्रतिशत की तेजी देखी है और केवल 3 महीने के अंदर शेयर 19 प्रतिशत चढ़ा है। अभी हीरो मोटोकॉर्प में और 29 प्रतिशत की तेजी आने की उम्मीद है। यह अनुमान ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने जताया है। ब्रोकरेज ने शेयर को खरीदने की सलाह दी है। शेयरखान ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा कि हीरो मोटोकॉर्प के मैनेजमेंट को उम्मीद है कि टूव्हीलर इंडस्ट्री वित्त वर्ष 2025 में डबल डिजिट में रेवेन्यू ग्रोथ देखेगी।

शेयरखान ने हीरो मोटोकॉर्प के EBITDA मार्जिन में अच्छी रिकवरी, कंपनी के प्रोडक्ट्स को मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया, प्रीमियमाइजेशन पर लगातार फोकस और EV में विस्तार के आधार पर, शेयर के लिए रेटिंग को बढ़ाकर ‘बाय’ कर दिया है। हालांकि टारगेट प्राइस को बिना किसी बदलाव के 6,057 रुपये प्रति शेयर पर बरकरार रखा है। यह शेयर के 22 मार्च को बीएसई पर बंद भाव 4685.30 रुपये से 29 प्रतिशत ज्यादा है।

हीरो मोटोकॉर्प का मार्केट कैप

बीएसई डेटा के मुताबिक, Hero Motocorp में दिसंबर 2023 के आखिर तक प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 34.76 प्रतिशत और पब्लिक की 65.24 प्रतिशत थी। हीरो मोटोकॉर्प का मार्केट कैप बीएसई पर 93600 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 4,979.95 रुपये है, जो 12 फरवरी 2024 को दर्ज किया गया। शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 2,246.75 रुपये है, जो कि 28 मार्च 2023 को क्रिएट हुआ।

कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर 2023 तिमाही में 9,723.73 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 1,073.38 करोड़ रुपये रहा।

ICICI Bank-ICICI Securities Merger: क्वांटम म्यूचुअल फंड ने विरोध में डाला वोट, शेयर स्वैप रेशियो से नहीं है खुश

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com