Tim cook inaugurate second Biggest apple store in Shanghai China

Apple Store: एप्पल कंपनी अपने शानदार डिवाइस के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. पिछले कुछ सालों में मोबाइल फोन यूज़ करने वाले करोड़ों यूज़र्स ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की जगह एप्पल का आईफोन यूज़ करना शुरू किया है. निश्चित तौर पर एप्पल को इसका काफी फायदा हुआ है. अब एप्पल ने दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एप्पल स्टोर खोला है.

एप्पल का दूसरा सबसे बड़ा स्टोर

एप्पल का सबसे बड़ा स्टोर उनके अपने घरेलू देश अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित है. अब कंपनी ने अपना दूसरा एप्पल स्टोर खोला है. एप्पल ने चीन में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्टोर खोला है. यह स्टोर के चीन के आर्थिक राजधानी माने जाने वाले शहर शंघाई में खोला गया है. एप्पल के इस दूसरे सबसे बड़े स्टोर का उद्घाटन एप्पल के सीईओ टिम कुक की मौजूदगी में की गई है. टिम कुक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में भी इस वीडियो को शेयर किया है.

मीडिया में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के शंघाई में एप्पल स्टोर के ओपनिंग के दौरान सैकड़ों लोग जमा हुए थे. एप्पल के स्टोर का उद्घाटन देखने के लिए इतनी भीड़ जमा हो गई कि उसे कंट्रोल करने के लिए चीन की पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.

दुनिया में एप्पल का 57वां स्टोर खुला 

आपको बता दें कि पूरे विश्व में यह एप्पल का 57वां स्टोर है, जिसे चीन के शंघाई में स्थित ऐतिहासिक जिंगान मंदिर में सामने खोला गया है. गौर करने वाली बात है कि चीन में आईफोन यूज़ करने वालों की संख्या लगातार कम होती जा रही है, इसलिए चीन में आईफोन की बिक्री भी पहले के मुकाबले में काफी कम हो रही है. ऐसे समय में ही चीन ने एप्पल ने अपना सबसे बड़ा स्टोर खोला है. 

एप्पल में आईओएस डिवाइस की गिरती बिक्री की वजह से एप्पल को हुवावे, वनप्लस, शाओमी जैसे कई चीनी स्मार्टफोन कंपनियों से टक्कर मिल रही थी. अब एप्पल ने सबसे बड़ा स्टोर खोलकर एक मास्टर स्ट्रोक खेला है. इससे चीन में आईफोन प्रॉडक्शन बढ़ेगा, आईफोन की कीमत भी कम होगी और उससे आईफोन की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. आईफोन के अलावा एप्पल के अन्य प्रॉडक्ट जैसे मैकबुक, एप्पल वॉच आदि की सेल में भी बढ़ोतरी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: 

OnePlus Nord CE4: कंपनी ने किया फास्ट चार्जिंग और डिस्प्ले फीचर का खुलासा

Read More at www.abplive.com