How to watch free live streaming on mobile of IPL 2024 match CSK vs RCB Jio cinema

IPL 2024 की आज से शुरुआत होने वाली है. यह आईपीएल का 17वां सीजन है और इसकी शुरुआच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम से होने वाली है. इस बार आईपीएल का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन और महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में खेला जाएगा. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताते हैं कि आप आईपीएल के इस मैच और बाकी सभी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को अपने मोबाइल फोन पर बिल्कुल मुफ्त में कैसे देख सकते हैं.

आज से शुरू होगा आईपीएल

कुछ साल पहले तक आईपीएल के मैच देखने के लिए यूज़र्स को अपने मोबाइल में एक खास ओटीटी यानी डिज़नी प्लस हॉटस्टार ऐप इंस्टॉल करना पड़ता और पैसे खर्च करके उसका सब्सक्रिप्शन भी खरीदना पड़ता था. उसके बाद ही यूज़र्स अपने फोन पर आईपीएल के मैच देख पाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब यूज़र्स को आईपीएल के किसी भी मैच को देखने के लिए एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है और नाही उन्हें किसी भी ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन खरीदने की जरूरत है.

जियो ने अपने यूज़र्स के साथ-साथ हर टेलीकॉम नेटवर्क के यूज़र्स के लिए आईपीएल देखने की मुफ्त सुविधा मुहैया कराई है. जियो के साथ-साथ एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, बीएसएनएल और तमाम अन्य नेटवर्क का सिम यूज़ करने वाले लोग भी मुफ्त में आईपीएल देख सकते हैं. इसके लिए यूज़र्स को अपने स्मार्टफोन में सिर्फ जियो सिनेमा ऐप को डाउनलोड करना होगा.

फ्री में कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

आपको बता दें कि जियो सिनेमा में भी एक सब्सक्रिप्शन सर्विस चलती है, जिसका नाम जियो सिनेमा प्रीमियम है, लेकिन यूज़र्स को प्रीमियम सर्विस का सब्सक्रिप्शन खरीदने की भी कोई जरूरत नहीं है. यूज़र्स को सिर्फ अपने फोन में जियो सिनेमा ऐप को डाउनलोड करना है और उसके बाद स्पोर्ट्स सेक्शन में जाना है. वहां उन्हें ऊपर ही आईपीएल मैच की एडवरटाइज़मेंट दिख जाएगी, जिसके क्लिक करके वो मुफ्त में आईपीएल मैच देख सकते हैं. अगर उन्हें स्पोर्ट्स कैटेगरी में जाने के बाद मैच का विकल्प नहीं दिख रहा है तो वो क्रिकेट कैटेगेरी में जाए और फिर वहां उन्हें आईपीएल 2024 के हर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो मिल जाएगी.

जियो सिनेमा ने आईपीएल मैचों के लिए अपने ऐप में बहुत सारी खास फीचर्स भी शामिल किए हैं. उदाहरण के तौर पर यूज़र्स बहुत सारी भारतीय भाषाओं में मैच की कमेंट्री सुन सकते हैं और 360 डिग्री कैमरा एंगल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जिसके बाद यूज़र्स को मैच का सिर्फ एक तरफ नहीं बल्कि चारों ओर का नज़ारा देखने को मिलेगा. 

यह भी पढ़ें:

Honor Pad 9: आज से शुरू होगी इस बेहतरीन टैबलेट की प्री-बुकिंग, शानदार फीचर्स से लैस

Read More at www.abplive.com