OnePlus Nord 4 Leaks Know What Features Specifications to expect

OnePlus ने चीन में OnePlus Ace 3V पेश किया है। यह दुनिया के पहले Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट के तौर पर आया है। लॉन्च के तुरंत बाद टिप्सटर मैक्स जाम्बोर ने X पर संकेत दिया कि Ace 3V को ग्लोबल स्तर पर OnePlu Nord 4 के तौर पर रीब्रांड किया जाएगा। यहां हम आपको OnePlus Nord 4 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

OnePlus Nord 4 में क्या होगा खास

आपको बता दें कि OnePlus ने मार्च 2023 में OnePlus Ace 2V की घोषणा की थी और कुछ महीने बाद ब्रांड ने Nord 3 मॉनीकर के साथ फोन का एक ट्विक्ड वर्जन पेश किया। दोनों फोन में अलग-अलग प्राइमरी कैमरे थे, लेकिन बाकी स्पेसिफिकेशन एक जैसे थे। इसलिए, यह संभावना है कि आगामी Nord 4, Ace 3V का एक ट्विक्ड वर्जन हो सकता है।

OnePlus Ace 3V के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

OnePlus Ace 3V में 6.7 इंच की फ्लैट OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 1.5K रेजॉल्यूशन, 2160Hz PWM डिमिंग, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,150 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 के साथ आता है। कंपनी 3 साल का ओएस अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी पैच देने का वादा करती है। इसमें 16GB LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन 100W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5,500mAh बैटरी से लैस है।

कैमरा सेटअप के लिए OnePlus के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। हीट डिसिपेशन के लिए एयरोस्पेस-ग्रेड वीसी कूलिंग सिस्टम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल गेमिंग एंटीना, वाईफाई, एनएफसी, आईआर कंट्रोल और काफी कुछ शामिल हैं। फोन में IP65-रेटिंग दी गई है, जिससे धूल और छींटों से बचाव होता है। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
   

Read More at hindi.gadgets360.com