सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर आई अन्ना हजारे की प्रतिक्रिया, कहीं ये बातें

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित शराब घोटाले मामले में गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं की तरफ से लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। वहीं, अब समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की भी इस मामले में प्रतिक्रिया आई है।

पढ़ें :- Arvind Kejriwal: सुप्रीम कोर्ट से सीएम अरविंद केजरीवाल ने वापस ली अपनी अर्जी, गिरफ्तारी के खिलाफ दी थी याचिका

अन्ना हजारे ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल, जिसने मेरे साथ काम किया और शराब के खिलाफ हमने आवाज़ उठाई थी, वो आज शराब नीति बना रहे हैं। इसका मुझे दुख हुआ, उनकी गिरफ्तारी उनकी कृति के कारण हुई है। इसके साथ ही मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, इस तरह की नीति लागू नहीं करने की चेतावनी दी थी।

उन्होंने कहा, मैंने बोला था कि हमारा काम शराब नीति बनाना नहीं है। एक छोटा बच्चा भी यह जानता है कि शराब बुरी चीज है। लेकिन उन्होंने नीति बनाई। उन्हें लगा कि वह इससे ज्यादा पैसे कमा लेंगे, इस वजह से उन्होंने इस नीति को लागू किया। मैंने उन्हें दो बार चिट्ठी भी लिखी।

 

पढ़ें :- CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर AAP कार्यकर्ताओं का बवाल, मंत्री सौरभ और आतिशी लिए गए हिरासत में

Read More at hindi.pardaphash.com