Navya nanda shares about vachchan family tradition on her podcast show what the hell navya

What The Hell Navya: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली अपने पॉडकॉस्ट में हर बार बच्चन परिवार से जुड़े सीक्रेट्स पर बात करती हैं. इस बार के ‘वॉट द हेल नवया’ में भी ऐसा ही कुछ खुलासा होने वाला है. नव्या ने इस बार बच्चन परिवार की ईटिंग हैबिट्स को लेकर फैंस के साथ उनके परिवार के एक खास रूल की बात की है. जिसे परिवार के हर एक सदस्य को फॉलो करना जरूरी है. 

क्या है बच्चन परिवार का सक्त रूल 

अपने इस एपिसोड में नव्या अपनी मां श्वेता के साथ आईं. इस बार नव्या ने बताया कि कैसे बच्चन परिवार खाने को लेकर अपने रूल्स को स्ट्रिक्टली फॉलो करता है. नव्या ने बताया बच्चन परिवार का रूल है कि सब टेबल पर एक साथ बैठ कर खाना खाते हैं. खाने के वक्त पूरा परिवार एक साथ समय निकाल कर टेबल पर आता है. श्वेता ने भी इस पर अपनी यादें ताजा करते हुए नव्या से कहा- जब तुम लोग छोटे थे तब हमने खाने की टेबल पर बहुत सारी बातें करते थे. श्वेता मे कहा- मुझे याद है कैसे हम सब लोग डाइनिंग टेबल पर एकदूसरे के आने का इंतेजार करते थे. यही एक ऐसा टाइम होता था जब हम लोग अपनी पूरी दिन की बातें आपस में शेयर करते थे. 


 

नव्या ने बताई इस खास रूल की अहमियत 

इसी के साथ नव्या ने बच्चन परिवार के इस ट्रेडिशन की अहमियत बताई. नव्या ने कहा – आज जब लोग इतने बिजी हैं कि एक दूसरे के सामने होकर भी बात नहीं कर पाते. ऐसे में टेबल डिस्कशन एक अच्छा आईडिया हैं जहां आप अपने क्लोज्ड वन्स के साथ अपने मन की बातें शेयर कर सकते हैं. बता दें ये नव्या के पॉडकॉस्ट शो वॉट द हेल नव्या का दूसरा सीजन है.

इस सीजन में नव्या अपनी मां श्वेता और नानी जया बच्चन के साथ अलग- अलग टॉपिक्स पर डिस्कशन करते हुए नजर आती हैं. नव्या के इस शो के हर एक वीडियो पर लाखों व्यूज है. कुछ ही समय पहले नव्या अपने पॉडकॉस्ट शो के साथ इस प्लेटफॉर्म पर आई थीं और देखते ही देखते ये उनकी पहचान बन गया है. नव्या की फैन फालोविंग की बात करें तो उन्हें इंस्टाग्राम पर 1 मिलीयन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. नव्या अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो के साथ फैंस को अपनी लाइफ में हो रही चीजों के साथ अपडेटेड रखती हैं. 

ये भी पढ़ें : Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani : रकुल प्रीत ने बताई शादी के बाद ससुराल वालों की सच्चाई, कहा- ये लोग मुझे…

Read More at www.abplive.com