Kia to Hike prices of Sonet, Carens, Seltos from April

बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में शामिल Kia के मॉडल्स अगले महीने से महंगे हो जाएंगे। कंपनी की Sonet, Carens और Seltos के प्राइसेज में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी। Kia ने बताया कि इसके पीछे कमोडिटी की बढ़ती कॉस्ट का प्रमुख कारण है। हालांकि, यह नहीं पता चला है कि किस मॉडल के प्राइस में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी। 

कंपनी की Sonet का प्राइस 7.99 लाख रुपये से 14.69 लाख रुपये के बीच है। Kia की Carens MPV का प्राइस 10.45 लाख रुपये से 18.95 लाख रुपये तक है। इसकी सबसे अधिक बिकने वाली Seltos का प्राइस लगभग 10.90 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का है। Kia के सेल्स एंड मार्केटिंग हेड, Hardeep Singh Brar ने बताया, “कंपनी अपने कस्टमर्स को बेहतर और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाले प्रोडक्ट्स देने की निरंतर कोशिश करती है। कमोडिटी के प्राइसेज बढ़ने और एक्सचेंज रेट के असर के कारण हमें प्राइस में कुछ बढ़ोतरी करनी पड़ी है।” 

पिछले वर्ष के अंत में Kia ने अपडेटेड Sonet को पेश किया था। इसके बाहरी डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसके साथ ही इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को जोड़ा गया है। कंपनी के लिए Sonet एक महत्वपूर्ण मॉडल है। इसकी देश में बिक्री के साथ एक्सपोर्ट भी किया जाता है। इसका मुकाबला Maruti Suzuki की Brezza और Hyundai की Venue से होता है। यह चार मीटर से कम की SUV है। हालांकि, Kia के लिए देश में सबसे अधिक बिक्री वाला मॉडल Seltos है। अपडेटेड Sonet में DRL के डिजाइन को कुछ बदला गया है। इसकी हेडलाइट्स और फ्रंट बंपर में भी बदलाव हुआ है। 

यह आठ सिंगल और दो डुअल-टोन कलर्स में उपलब्ध होगी। इसके मोनोटोन कलर्स में Olive, White, Silver, Grey, Red, Blue, Clear White और Black हैं। डुअल-टोन कलर्स में रेड के साथ ब्लैक रूफ और व्हाइट के साथ ब्लैक रूफ हैं। इसमें 10.25 इंच का मेन टचस्क्रीन डिस्प्ले और 10.25 इंच का LCD ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही 360 डिग्री कैमरा, स्मार्ट एयर प्योरिफिकेशन सिस्टम, सात स्पीकर वाला Bose साउंड सिस्टम दिया गया है। Kia की देश में बिक्री बढ़ रही है। कंपनी को Seltos SUV के लिए जोरदार डिमांड मिल रही है। इस वजह से इसने अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने और एक्सपोर्ट में कटौती करने का फैसला किया है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Automobile, Manufacturing, Export, Features, Market, Kia, Demand, Version, Customers, Sales, Prices

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com