Airlines ने लड़कियों को नौकरी देने के लिए रखी ऐसी अजीबोगरीब शर्त, जानकर कहेंगे- इससे अच्छा घर बैठो

लॉस एंज‍िल्‍स टाइम्‍स और न्यूयॉक पोस्ट के अनुसार, बात हो रही है, अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइंस की, जिस पर लड़कियों को नौकरी देने में भेदभाव करने का आरोप लगा है। दरअसल, कंपनी का कहना है कि एयरलाइंस में उन्हीं लड़कियों को नौकरी दी जाएगी, जिनकी आंखें नीली होंगी। जो पतली और जवान होंगी। कंपनी की पहली पसंद नीली आंखों वाली लड़कियां होंगी। ऐसी शर्त रखकर कंपनी काम करने के अनुभव और काम करने की दक्षता को दरकिनार कर रही है।

Read More at hindi.news24online.com