American XL Bully Dog Ban In UK: ब्रिटेन में अमरीकी नस्ल के एक्सएल बुली कुत्तों के बढ़ते आतंक को देखते हुए पीएम ऋषि सुनक ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया है। पीएम ऋषि सुनक ने इसकी पुष्टि सोशल मीडिया पर की है। बता दें कि पिछले दिनों युके में एक्सएल बुली कुत्ते के काटने के कई मामले सामने आए थे। इसके बाद से लोग इन कुत्तों के रखने पर प्रतिबंध लगा रहे हैं।
Read More at news24