‘मेरे साथ 400 बार बलात्कार हुआ…’, टेनिस स्टार ने संसद में किया चौंकाने वाला खुलासा

French tennis star Angelique Cauchy raped 400 times by Coach: फ्रांसीसी टेनिस स्टार एंजेलिक कॉची ने संसद एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। डेली मेल के मुताबिक, कॉची ने उन दर्दनाक पलों को बयां किया जब वह 12 साल की थीं। तब उन्हें उनके 55 साल के कोच ने ही यातनाएं दीं। HIV संक्रमित होने की बात कहकर 400 बार बलात्कार किया। खिलाड़ी कॉची को यह दुख 6 साल लगाकर 18 की उम्र तक झेलना पड़ा। फिलहाल जिस कोच पर 400 बार बलात्कार करने का आरोप है, उसे 2021 में चार लड़कियों के साथ रेप और यौन उत्पीड़न के लिए 18 साल की सजा हो चुकी है।

Read More at news24