वॉट्सऐप में एक नया फीचर आपको जल्द मिलेगा जो आपका यूजर एक्सपीरियंस बदलेगा. कंपनी AI चैट्स के लिए एक नया ऑप्शन आपको चैट सेक्शन में देने वाली है. वॉट्सऐप के डेवलेपमेंट पर नजर बनाएं रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक, कंपनी एक नया चैट आइकॉन आपको प्लस टैब के ऊपर देने वाली है. यहां से आप सभी ओपन एआई पॉवर्ड AI चैट्स को एक्सेस कर पाएंगे. फिलहाल ये अपडेट कुछ एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के पास उपब्ध है. आने वाले समय में कंपनी इसे सभी के लिए रोलआउट कर सकती है.
Read More at www.abplive.com