Amazon To Start Selling Hyundai Cars On Its Platform From Second Half Of 2024

ई-कॉमर्स जॉइंट अमेजन आज दुनियाभर में कई तरह के प्रोडक्ट्स बेचती है. कंपनी ने अपनी शुरुआत किताबों की थी और आज दुनियाभर में अमेजन का जाल फैला हुआ है. टीवी, स्मार्टफोन, कपड़े, फैशन आइटम के अलावा अब आप अमेजन से कार भी आर्डर कर पाएंगे. दरअसल, कंपनी ने साउथ कोरियन कंपनी हुंडई के साथ पार्टनरशिप की है और अगले साल से ग्राहक अमेजन के माध्यम से अपनी मनपसंद कार को आर्डर कर पाएंगे.

Read More at www.abplive.com