Maruti Suzuki eVX Electric Car india With 500 Km Range Spotted in India Tata Nexon EV Rival Launch Soon Expected

Maruti Suzuki eVX इलेक्ट्रिक SUV के प्रोटोटाइप मॉडल को साल की शुरुआत में पोलैंड में स्पॉट किए जाने के बाद, अब इसे भारत की सड़कों पर दौड़ते देखा गया है। एक यूट्यूबर ने इस इलेक्ट्रिक कार को दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर के पास स्पॉट किया। कार काले कलर के मटेरियल से ढकी हुई थी। कार की रूपरेखा से प्रतीत होता है कि यह कंपनी की अपकमिंग eVX इलेक्ट्रिक SUV है, जिसे बीते ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट के रूप में दिखाया गया था।

Read More at hindi.gadgets360.com