Scientists seen giant skull from space NASA released photo know

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) समय-समय पर ऐसी तस्‍वीरें रिलीज करती है, जो चौंकाती हैं। इस बार स्‍पेस एजेंसी ने एक विशालकाय ‘खोपड़ी’ को दिखाया है। असल में यह कोई खोपड़ी नहीं, लेकिन वैसी लगती जरूर है। तस्‍वीर को धरती से 400 किलोमीटर ऊपर पृथ्‍वी का चक्‍कर लगा रहे इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) से क्लिक किया गया था। असल में यह एक ज्‍वालामुखी का इलाका है, जोकि चाड और लीबिया के क्षेत्र में सहारा रेगिस्‍तान में फैला हुआ है। 12 फरवरी को खींची गई इस तस्‍वीर को नासा की अर्थ ऑब्‍जर्वेट्री ने 31 अक्‍टूबर को रिलीज किया।

Read More at hindi.gadgets360.com