Elon Musks X Has Started Selling Off In Active Handles For Upwards Of 50000 Dollar

दरअसल, फोर्ब्स के द्वारा एक ईमेल प्राप्त किया गया है जिसमें ये बात सामने आई है कि कंपनी ने एक डेडीकेटेड हैंडल पर काम कर रही है जो इन एक्टिव यूजरनेम को बेचने के लिए होगा. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि मस्क बायर्स से 50,000 डॉलर की फीस यानी 41 लाख रुपए चार्ज कर रहे हैं. फोर्ब्स को ये ईमेल कंपनी के एक एक्टिव एम्प्लॉई ने भेजा है. साथ ही रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कंपनी ने हाल ही में अपने हैंडल गाइडलाइन, प्रोसेस और फीस में भी कुछ बदलाव भी किए हैं.

Read More at www.abplive.com