IPhone 17 Manufacturing Will Be In India Not In China Know Reason Behind It

एप्पल ने चीन को लेकर अपनी प्लानिंग बदल दी है, अब कंपनी का फोकस इंडिया में अपना प्रोडक्शन बढ़ाने को लेकर है, ये कहना है ट्रेड एनलिस्ट मिंग ची कू का. उनके अनुसार आईफोन 17 का सबसे ज्यादा प्रोडक्शन इंडिया में किया जाएगा. आईफोन 17 के प्रोडक्शन को इंडिया में करने की बड़ी वजह ये भी है कि भारत में मजबूत इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चेन है. साथ ही यहां कुशल और सस्ते श्रमिक भी हैं, जो एप्पल आईफोन को सस्ता करने में काफी मददगार होते हैं.

Read More at www.abplive.com