वनप्लस (OnePlus) का अपकमिंग फ्लैगशिप OnePlus 12 कई सारे हाईटैक फीचर्स से लैस हो सकता है। कंपनी ने बताया है कि उसकी आने वाली डिवाइस में नया सोनी लिटिया डुअल-लेयर स्टैक्ड (Sony Lytia dual-layer stacked) कैमरा सेंसर होगा। दावा है कि यह ना सिर्फ इमेज क्वॉलिटी को बेहतर बनाएगा, बल्कि लो-लाइट कंडीशंस में भी बेहतर परफॉर्म करेगा। लिटिया सेंसर के लिए कहा जाता है कि यह ज्यादा लाइट को कैप्चर करता है, जिससे डिटेल इमेजेस निकलकर आती हैं।
Read More at hindi.gadgets360.com