RO में सामान्य फिल्टर के अलावा Membrane भी होती है. इसमें बहुत बारीक फिल्टर होते हैं, जो खारे पानी में से नमक को अलग करके पानी को मीठा बना देते हैं. Membrane आरओ में करीब एक साल तक यूज की जा सकती है. अगर आरओ की Membrane खराब होती है, तो पानी का स्वाद बदलना शुरू हो जाता है. ऐसे में आपको RO की Membrane को 8 से 12 महीने के बीच में बदलवा लेना चाहिए. ऐसा करने से आपको शुद्ध पानी मिलता है और आपका स्वास्थ्य एकदम ठीकठाक रहता है.
Read More at www.abplive.com