Apple Scary Fast Event 2023 Apple Launches MacBook Pro And IMac With New M3 Chipset

एप्पल के इस लॉन्च इवेंट में कंपनी ने नया M3 चिपसेट लाइनअप लॉन्च किया है, जिसमें कंपनी ने M3, M3 Pro और M3 Max चिपसेट पेश किया है. ये चिपसेट M1 चिपसेट के मुकाबले 50 प्रतिशत फास्ट और M2 चिपसेट के मुकाबले 30 प्रतिशत फास्ट है. साथ ही एप्पल ने नया MacBook Pro लैपटॉप भी M3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है, जिसमें एप्पल के दावे के अनुसार 22 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है और इसमें दिया गया M3 Max चिपसेट intel Chip से 11 गुना फास्ट है.

Read More at www.abplive.com