टेक जायंट एप्पल ने लंबे इंतजार के बाद नया iMac मार्केट में पेश कर दिया है। एप्पल ने अपने Scary Fast event में iMac को लॉन्च किया। एप्पल के लेटेस्ट iMac में ग्राहकों शानदार परफॉर्मेंस मिलने वाली है। कंपनी ने इसमें भी मैकबुक प्रो की तरह M3 चिपसेट दिया है जिसकी वजह से इसमें पुराने iMac की तुलना में कई गुना अधिक फास्ट स्पीड और ज्यादा पॉवर मिलने वाली है। हालांकि इस बार कंपनी ने इसके डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है।
Read More at www.indiatv.in