NASA ने Hubble Space Telescope के द्वारा ली गई एक अद्भुत फोटो शेयर की है। हबल टेलीस्कोप ने 7200 प्रकाशवर्ष दूर स्थित तारामंडल अकिला (Aquila) की एक फोटो ली की है। यह एक रंग बिरंगी तारों की बगिया दिखाती है। इसमें G35.2-0.7N नाम का एक स्थान दिखाया गया है जिसे भारी संख्या में तारों के बनने की जगह बताया जाता है। यहां तक कि इस स्थान पर जो तारे बनते हैं, उनके बारे में कहा गया है कि ये इतने विशाल होते हैं कि खत्म होते वक्त ये सुपरनोवा की तरह हो जाते हैं। बल्कि जन्म के समय भी ये अपने आसपास के वातावरण पर बहुत ज्यादा प्रभाव डालते हैं।
Read More at hindi.gadgets360.com