BMW X4 M40i SUV Price Rs 96.2 Lakh Launched in India 250 Kmph Top Speed Mild Hybrid System Specifications Features Availability

BMW India ने भारतीय बाजार में नई BMW X4 M40i लॉन्च करने की घोषणा की। नई X4 M40i भारत में कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के रूप में बेची जाएगी, जिसका सीधा असर इसकी कीमत पर पड़ेगा। कार 4.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन के लिए ट्विन 12.3-इंच स्क्रीन दी गई हैं। इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री मिलती है और स्पोर्टी कैबिन फील के लिए थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील शामिल किया गया है।

Read More at hindi.gadgets360.com