रिलायंस जियो ने पिछले महीने ही जियो एयर फाइबर (Jio Air Fiber) को लॉन्च किया था लेकिन, अब कंपनी की तरफ से इंटरनेट के क्षेत्र में एक बड़ा ऐलान किया गया है। जियो स्पेस फाइबर (Jio Space Fiber Launch) के जरिए कंपनी दूर-दराज इलाकों में इंटरनेट की सर्विस पहुंचाएगी। जियो स्पेस फाइबर से उन इलाकों में आसानी से इंटरनेट की कनेक्टिविटी पहुंचेगी जहां फाइबर केबल के जरिए ब्रॉडबैंड की सुविधा को पहुंचाना मुश्किल है।
Read More at www.indiatv.in