iPhone यूजर्स को iOS 18 में मिलेंगे AI फीचर्स, Apple जल्द दे सकती है नया अपडेट

कुछ रिपोर्ट में यह सामने आया है कि एप्पल जल्द ही एक नया iOS अपडेट रिलीज कर सकती है। कंपनी अपने यूजर्स को iOS 18 दे सकती है। एप्पल की तरफ से इसे iOS 17 के सक्सेसर के रूप में रिलीज किया जा सकता है। यह सिर्फ एक नॉर्मल अपडेट नहीं होगा बल्कि इसमें iOS 17 से बेहतर फीचर्स भी मिलेंगे। इस बात का खुलासा मार्क गुरमन ने दी। रिपोर्ट के मुताबिक iOS18 को कंपनी कई सारे AI अपग्रेड के साथ पेश कर सकती है। इस नए आईओएस अपडेट में यूजर्स को एप्पल म्यूजिक, सिरी और मैसेज जैसे ऐप्लिकेशन को AI फीचर्स के साथ जोड़ा जा सकता है।

Read More at www.indiatv.in