Dongle Market Stalled Due To Arrival Of 4G And Public WiFi

वाईफाई डोंगल की शुरुआत भारतीय एयरटेल ने 2012 में की थी. इस डिवाइस के जरिए लोग वायरलेस तरीके से अपने गैजेट्स में इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाते थे. शुरुआत में लोगों ने खूब वाईफाई डोंगल का इस्तेमाल किया लेकिन आज ये अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. दरअसल, सस्ते 4G इंटरनेट और रिलायंस जियो के फ्री- इंटरनेट और फिर बढ़ते पब्लिक WiFi ने डोंगल का बाजार खत्म कर दिया है और आज इनकी बिक्री न के बराबर हो रही है. मुंबई में रिलायंस जियो स्टोर के एक इन-स्टोर प्रतिनिधि ने ईटी को बताया कि बाजार में अब कोई नया डोंगल नहीं आ रहा है और जो भी स्टॉक बचा है उसे ही हम बेच रहे हैं. यानि पुराने मॉडल्स ही बेचे जा रहे हैं और उनकी बिक्री भी एकदम कम है.

Read More at www.abplive.com