Google Pixel Smartphone Series Will Be Assembled In India From 2024 Says Rick Osterloh

अब वो दिन दूर नहीं जब आपके हाथ में मेड इन इंडिया Pixel 8 फोन होगा. दरअसल गूगल के डिवाइस एंड सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने गूगल फॉर इंडिया कार्यक्रम में बोलते हुए कहां कि, गूगल इंडिया में पिक्सल 8 स्मार्टफोन का निर्माण करेगी, जिसको भारतीय बाजार और विदेशों में बेचा जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि इसके लिए गूगल अंतरराष्ट्रीय अनुबंध निर्माताओं के साथ साझेदारी करेगी.

Read More at www.abplive.com