What Is ISIM How It Is Different From ESIM Know Everything In Detail

ई-सिम जैसा की आप जानते हैं की ये सीधे फोन के हार्डवेयर में एम्बेडेड होती है और एक अलग चिप में शामिल होती है. ई-सिम की तरह ही iSIM भी है लेकिन ये सीधे डिवाइस के प्रोसेसर में एम्बेडेड होती है. यानि ये सीधे फोन के प्रोसेसर के साथ जुडी होगी और इसके लिए कोई अलग से स्पेस फोन में नहीं होगा. क्वालकॉम का दावा है कि iSIM नैनो सिम कार्ड से भी 100 गुना छोटी होगी और ये वर्तमान में केवल Snapdragon 8 Gen 2 SoC के साथ उपलब्ध है. iSIM का फायदा ये है कि ये ई-सिम की तुलना में कम पॉवर लेती है जिससे फोन की बैटरी बचती है.

Read More at www.abplive.com