बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Hero MotoCorp ने Harley-Davidson X440 की कस्टमर्स को डिलीवरी शुरू कर दी है। इस पावरफुल मोटरसाइकिल की 1,000 यूनिट्स की बिक्री कंपनी की 100 डीलरशिप पर की गई है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग हीरो मोटोकॉर्प की राजस्थान के नीमराना की फैक्टरी में की जा रही है। कंपनी ने इसके लिए नई बुकिंग भी शुरू की है। X440 को तीन वेरिएंट्स – Denim, Vivid और S में बेचा जा रहा है। इनके प्राइसेज 2,39,500 रुपये से 2,79,500 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हैं। यह हार्ले डेविडसन की सबसे अफोर्डेबल मोटरसाइकिल है।
Read More at hindi.gadgets360.com